Friday 12 November 2010

14 november solo dance in mother's pride convents school




मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में झुमे बच्चे
शिव कलोनी स्थित मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में जूनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी देते हुए अशोक कथूरिया ने बताया कि इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। अनेक मौके पर बच्चों ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया तथा अपने साथ झुमने को मजबुर कर दिया। नृत्य के दौरान बच्चों ने अनेक ऐसे स्टप प्रस्तुत किए जोकि उन्हें बड़ों के समक्ष खड़ा कर रहे थे। गानों के बोल के साथ प्रतिभागियों के थिरकते कदम पूरे महौल को कलात्मक बना रहे थे। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गानों के अलावा अनेक फिल्मी व मनोरंजक गानों पर भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा काफी आकर्षक पोशाके पहनी हुई थी। जोकि पूरे माहौल को एक अलग लुक दे रही थी। इससे पहले सीनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को स्कूल के निर्देशक व प्रचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया।


काव्य पाठ शनिवार को
स्टार स्ट्रगल ग्रुप द्वारा शनिवार को अनाज मंडी में काव्य पाठ समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए गोबिंद सोनी ने बताया कि इस दौरान गिरते समाजिक मूल्यों पर दिनेश गोयल, हितैष सिंगला, हिमांशु सिंगला व रोहित गर्ग द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment